बिहार में सोशल मीडिया प्रयोग करने से रोके जाने पर महिला ने शादी के 15 दिन बाद पति को छोड़ा

बिहार में सोशल मीडिया प्रयोग करने से रोके जाने पर महिला ने शादी के 15 दिन बाद पति को छोड़ा
हाजीपुर (बिहार) में एक महिला ने सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से रोके जाने पर शादी के 15 दिन बाद पति को छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि महिला इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करती थी और उसके ससुरालवालों ने उसे ऐसा करने से रोका था। वहीं, विवाद के बाद पिस्तौल लेकर आए महिला के भाई को गिरफ्तार किया गया है।
Woman leaves husband after 15 days of marriage after being stopped from using social media in Bihar
In Hajipur (Bihar), a woman left her husband after 15 days of marriage after he was stopped from using social media. Police said the woman used to upload photos on Instagram and her in-laws stopped her from doing so. At the same time, the brother of the woman who brought the pistol after the dispute has been arrested.