भारत में कौन सी नदी उल्टी दिशा में बहती है ?

भारत में कौन सी नदी उल्टी दिशा में बहती है ?
देश की ज्यादातर नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं, लेकिन नर्मदा नदी अपनी धारा के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में गिरती है। नर्मदा नदी मैकल पर्वत के अमरकंटक शिखर से निकलती है। यह 1312 किमी चलकर खंभात की खाड़ी अरब सागर में मिलती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि नदी का ढलान विपरीत दिशा में होने के कारण वह पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है।
Which river flows in reverse direction in India for?
Most of the country’s rivers flow from west to east and drain into the Bay of Bengal, but the Narmada River flows east to west against its course and drains into the Arabian Sea. The Narmada river originates from the Amarkantak peak of Maikal mountain. It runs 1312 km and meets the Gulf of Khambhat in the Arabian Sea. Scientists say that due to the slope of the river being in the opposite direction, it flows from east to west.