यूपी निकाय चुनाव: मां-बेटी ने ठोकी ताल

यूपी निकाय चुनाव: मां-बेटी ने ठोकी ताल
यूपी नगर निकाय चुनाव में मां-बेटी मैदान में कूद पड़ी हैं। आगरा में एक ही पार्टी से मां और बेटी एक साथ चुनाव मैदान में हैं। मां सुजाता जन अधिकार पार्टी से मेयर पद के लिए उम्मीदवार हैं, तो वहीं उनकी बेटी प्राची गौतम वार्ड नंबर 29 धंधुपुरा से पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं। प्राची ने कहा कि अगर वह पार्षद बनकर नगर निगम पहुंचती हैं, तो अपने वार्ड की समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम करेंगी।
UP Municipal Elections: Mother-daughter strike a chord
Mother-daughter have jumped into the fray in the UP municipal elections. In Agra, mother and daughter are contesting together from the same party. While mother Sujatha is the candidate for the post of mayor from Jan Adhikar Party, her daughter Prachi Gautam is contesting for the post of corporator from Ward No. 29 Dhandhupura. Prachi said that if she reaches the Municipal Corporation as a corporator, she will work to root out the problems of her ward.