UP: सुहागरात के बाद दूल्हे की मौत

UP: सुहागरात के बाद दूल्हे की मौ
मैनपुरी में सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत हो गई। ये देख नई नवेली दुल्हन बेहोश हो गई। करहल के नगला कंस गांव निवासी जनवेद का पुत्र सोनू (21) की शादी किशनी के नगला सदा सौज गांव निवासी आरती के साथ 11 मई को हुई। 12 मई की शाम सोनू इनवर्टर का तार लगा रहा था। तभी उसे करंट लग गया। आनन-फानन में उसे परिजन सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
UP: Groom’s death after honeymoon
The groom died on the next day of the honeymoon in Mainpuri. Seeing this, the new bride fainted. Sonu (21), son of Janved, a resident of Nagla Kans village in Karhal, got married to Aarti, a resident of Nagla Sada Sauj village in Kishni, on May 11. On the evening of May 12, Sonu was wiring the inverter. Then he got electrocuted. In a hurry, his relatives took him to Saifai. There the doctors declared him dead after investigation.