अभेद्य होगी राममंदिर की सुरक्षा

अभेद्य होगी राममंदिर की सुरक्षा
अयोध्या में राममंदिर की सुरक्षा राष्ट्रपति भवन की तरह अभेद्य होगी। यह फैसला प्रदेश के एडीजी सुरक्षा बीके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में यह तय हुआ कि जल, थल और नभ से 24 घंटे राममंदिर की निगरानी की जाएगी। सभी सुरक्षा अधिकारियों ने रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण भी किया। बैठक में 77 करोड़ से अत्याधुनिक हथियार खरीदने को लेकर भी चर्चा हुई।
The security of Ram temple will be impregnable
The security of the Ram temple in Ayodhya will be as impenetrable as that of the Rashtrapati Bhavan. This decision was taken in a meeting chaired by state’s ADG Security BK Singh. It was decided in the meeting that the Ram temple would be monitored for 24 hours from water, land and sky. All the security officers also inspected the Ramjanmabhoomi complex. There was also discussion in the meeting about buying state-of-the-art weapons from 77 crores.