सही समय पर शादी न करने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर

सही समय पर शादी न करने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर
आजकल युवा लंबे समय तक शादी को टालते रहते हैं, लेकिन 2017 में ब्रिटिश मेडिकल जर्नल हार्ट में प्रकाशित खबर के मुताबिक जो लोग सही उम्र में शादी नहीं करते या जो अविवाहित रहते हैं, उनमें दिल का दौरा, मधुमेह व कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। सर्वे के अनुसार अविवाहित लोगों की तुलना में विवाहित लोगों की उम्र ज्यादा लंबी होती है। ऐसे लोगों में दिल की बीमारियों का खतरा 42 फीसदी कम रहता है।
Shocking news for those who do not get married at the right time
Nowadays, young people keep postponing marriage for a long time, but according to the news published in the British Medical Journal Heart in 2017, people who do not marry at the right age or who remain unmarried, have a higher risk of heart attack, diabetes and cholesterol. Is. According to the survey, married people live longer than unmarried people. In such people, the risk of heart diseases is reduced by 42 percent.