June 3, 2023

संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर जारी होगा 75 रुपए का सिक्का

संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर जारी होगा 75 रुपए का सिक्का

28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके को यादगार बनाने के लिए 75 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। ये सिक्का 4 धातुओं से मिलकर बना होगा, जिनमें 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकल और 5% जिंक होगा। इस सिक्के पर नए संसद भवन की फोटो और 2023 लिखा होगा। सिक्के के फ्रंट में अशोक स्तंभ और सत्यमेव जयते लिखा होगा। इस पर देवनागरी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा।

 

Rs 75 coin will be released on the occasion of the inauguration of Parliament House

WPrime Minister Narendra Modi will inaugurate the new Parliament House on 28 May. To mark the occasion a commemorative coin of Rs 75 will be issued. This coin will be made of 4 metals, which will have 50% silver, 40% copper, 5% nickel and 5% zinc. The photo of the new Parliament House and 2023 will be written on this coin. Ashok Stambh and Satyamev Jayate will be written on the front of the coin. On this, India will be written in Devanagari and India in English.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *