नवरात्रि के बाद मेरठ में 6 महीने के लिए बंद होंगे रास्ते

नवरात्रि के बाद मेरठ में 6 महीने के लिए बंद होंगे रास्ते
मेरठ से दिल्ली तक रैपिड रेल का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए मेरठ के फुटबॉल चौक से ट्रांसपोर्ट नगर गेट तक अंडरग्राउंड काम होना है। लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से नवरात्र के बाद 6 माह तक इस रूट पर सभी यातायात को बंद कर दिया जाएगा। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके लिए दिशा सूचक भी लगाए जाएंगे।
Roads will be closed in Meerut for 6 months after Navratri The work of rapid rail from Meerut to Delhi is going on fast. For this, underground work has to be done from Meerut’s Football Chowk to Transport Nagar Gate. Therefore, from the point of view of security, all traffic on this route will be closed for 6 months after Navratri. A framework is being prepared for this. Passengers should not face any kind of problem. Direction indicators will also be installed for this.