September 28, 2023

एक्सप्रेस-वे की मरम्मत करने वाली कंपनी पर एक करोड़ का जुर्माना

एक्सप्रेस-वे की मरम्मत करने वाली कंपनी पर एक करोड़ का जुर्माना

 

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की मरम्मत करने वाली कंपनी सीएस इंफ्रा कंस्ट्रक्शन पर 1 करोड़ का जुर्माना लगा है। गुरुवार को ही नोएडा प्राधिकरण के CEO ने मरम्मत का काम 31 मार्च तक पूरा कराने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को कंपनी ने बताया कि 31 मार्च तक संभव नहीं है। 15 अप्रैल तक का समय चाहिए। इसके बाद ये जुर्माना लगा है। बता दें कि कंपनी पर अब तक 4 करोड़ 27 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है।

One crore fine on the company repairing the expressway

 

CS Infra Construction, the company that repaired the Greater Noida Expressway, has been fined Rs 1 crore. On Thursday itself, the CEO of Noida Authority had given instructions to complete the repair work by March 31. On Friday, the company told that it is not possible till 31 March. Need time till 15th April. After this this fine has been imposed. Let us inform that till now a fine of Rs 4 crore 27 lakh has been imposed on the company.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *