स्वर्ण मंदिर के पास बम रखने की सूचना, पूरे पंजाब में अलर्ट

स्वर्ण मंदिर के पास बम रखने की सूचना, पूरे पंजाब में अलर्ट
अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम में आधी रात को श्री हरमंदिर साहिब के पास चार बम लगाए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही पुलिस ने रात डेढ़ बजे सारे प्रदेश में अलर्ट कर दिया। सुबह चार बजे तक चप्पा चप्पा छान लिया गया, लेकिन बम कहीं नहीं मिले। पुलिस की साइबर टीम पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है। फिलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
अमृतसर: श्री हरमंदिर साहिब के पास किसी जगह पर चार बम होने की खबर मिलते ही पुलिस ने रात डेढ़ बजे सारे प्रदेश में अलर्ट कर दिया।* दस बम निरोधक दस्ते देखते ही देखते पुलिस लाइन से श्री हरमंदिर के आसपास के इलाकों में चैकिंग करने के लिए पहुंच गए। सुबह चार बजे तक चप्पा चप्पा छान लिया गया, लेकिन बम कहीं नहीं मिले।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस की साइबर टीम उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही थी जिस नंबर ने पुलिस के कंट्रोल रूम पर यह जानकारी दी। सुबह पांच बजे पुलिस ने एक निहंग (20) सहित चार नाबालिग को हिरासत में लिया है। पता चला है कि आरोपितों ने शरारत करने के नजरिए से पुलिस के कंट्रोल रूम पर यह संदेश दिया था।
हालांकि घटना को लेकर कोई अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है।