10 साल के बाद भी नहीं रुकी दहेज की मांग

प्रार्थनी शहनाज पुत्री श्री नवाबुद्दीन निवासी ग्राम हसनपुर कदीम, थाना भावनपुर जिला मेरठ का निकाह करीब 10 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार जावेद पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी-समरगार्डन कालोनी, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद से ही प्रार्थनी का पति दहेज में बुलेट मोटर साईकिल व 5 लाख रूपये नगद की मांग करने लगा। प्रार्थनी ने ये बात अपने सास, ससुर, जेठ, जेठानी को बतायी तो उन्होंनें भी प्रार्थनी के पति का ही साथ दिया तथा प्रार्थनी के साथ मारपीट करने लगे, कम दहेज को लेकर प्रार्थनी का मानसिक व शारीरिक शोषण करने लगे। जब ये बात प्रार्थनी ने अपने पिता को बतायी तो प्रार्थनी के पिता ने समाज में इज्जत की खातिर लोगो से उधार लेकर डेढ़ लाख रूपया विपक्षीगण को दे दिये, परन्तु उसके बाद भी निरन्तर प्रार्थनी पर उपरोक्त सभी के अत्याचार कम नहीं हुए। प्रार्थनी के शौहर ने प्रार्थनी के साथ मारपीट करके यह कहते हुए घर से बाहर निकाल दिया कि जब तक दहेज के पाँच लाख रूपये व बुलेट नहीं दी तो तुझे तलाक दे दूंगा। तभी प्रार्थनी थाना लिसाड़ी गेट पर अपने शौहर, सास, ससुर, जेठ, जेठानी के खिलाफ दहेज को लेकर मारपीट व शारीरिक व मानसिक शोषण की शिकायत के साथ तलाक की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया था। काफी समय बीतने के बाद भी उपरोक्त लोगों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रार्थनी अब अपने पिता के घर पर रह रही है। अब प्रार्थनी के ससुराल वाले तलाक का नोटिस भेजकर प्रार्थनी को धमका रहे हैं।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थनी का यह मामला थाना भावनपुर में स्थानान्तरण कर कानूनी कार्यवाही कराने की कृपा करें।