गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सेना ने छबील लगाकर पिलाया जल

गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सेना ने छबील लगाकर पिलाया जल
गुरु अर्जुन देव जी के 417वां शहीदी दिवस के पर्व पर मंगलवार को भगत लाइन स्थित 17 पंजाब रेजीमेंट के जवानों ने सीओ कर्नल मंदार पाठक के नेतृत्व में मवाना रोड पर भगत लाइन गेट पर छबील लगाकर मीठे जल का वितरण किया। सेना के जवानों ने सड़क पर चल रहे सभी राहगीरों को रोक – रोक कर मीठे जल पीने का निवेदन किया जिस पर सभी राहगीरों ने सेना के जवानों के आग्रह पर मीठा जल पिया । मंगलवार को भीषण गर्मी में जब राहगीरों ने सेना के द्वारा पिलाये गए मीठे जल का सेवन किया तो उन्होंने दिल से सेना का धन्यवाद दिया।
अक्सर देखा जाता है कि जब कहीं पर मीठे जल वितरण का आयोजन किया जाता है तो वहां पर डिस्पोजल गिलासों का ढेर लग जाता है परंतु सेना के द्वारा लगाई गयी छबील में देखा गया कि जहां कुछ जवान राहगीरों को पानी पिला रहे थे वहीं कुछ सेना के जवान सड़क पर जाम ना लगे इसकी व्यवस्था कर रहे थे तो वही छबील के समाप्त होने पर सभी जवानों ने मिलकर वहां सफाई करी और छबील समाप्त होने के बाद एक भी डिस्पोजल वहां नहीं दिखाई दिया ऐसा होता है सेना का अनुशासन।