धमाकेदार ट्रांसफार्मर में लगी आग

ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग
फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद
मेरठ/लावड़ (नया सवेरा न्यूज़) कस्बा लावड़ मैन रोड स्थित सरकारी अस्पताल में पानी की टंकी के पास रखे ट्रांसफार्मर में रात लगभग 2:00 बजे अचानक धमाके के साथ भीषण आग लगगई , आस पड़ोस के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरब्रिगेड की गाड़ी को सूचना देकर बुलाया घंटो तक ट्रांसफार्मर में धमाकों के साथ सुलगती रही आग स्थानीय लोगों में बन गया था डर का माहौल काफी मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया कस्बा लावड़ की बिजली सप्लाई हुई बंद नगर वासियों को गर्मी में लगभग 16 घंटे तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ा एसडीओ का कहना है कि पूरी टीम लगी हुई है शाम 6:00 बजे तक ट्रांसफार्मर चेंज कर बिजली सप्लाई कस्बे में कर दी जाएगी ।