आरटीओ ऑफिस के सामने हो रहा है अवैध कांपलेक्स तैयार नोटिस के बात भी नहीं रुका कार्य

आवास विकास परिषद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई करने जा रहा है उधर अवैध निर्माण करता दुकानों को बेचकर अपनी जेब भर रहा है मामला आवास विकास परिषद की शास्त्री नगर सेक्टर 12 का है आरटीओ कार्यालय के ठीक सामने नूर सैफी द्वारा एक विशाल कंपलेक्स बनाया जा रहा है वैसे तो ऊपर का इस निर्माण का नक्शा पास है किंतु नक्शे के विपरीत उक्त दुकानदार ने अपना निर्माण पूरा कर लिया है परिषद के नियम अनुसार जो भी भूमि परिषदीय क्षेत्र में व्यवसायिक रूप से बनाई जाएगी तो उसमें से कुछ क्षेत्रफल पार्किंग अन्य कार्यों के लिए छोड़ा जाना होता है किंतु नूर ने इस मामले में परिषद के नियमों की धज्जियां उड़ा दी,
कई बार शिकायत की गई किंतु परिषद के अधिकारियों ने लीपापोती करते हुए नूर सैफी को केवल नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा लीया है अब व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्व होने के पश्चात, नूर ने इन दुकानों को बेचना भी प्रारंभ कर दिया सूत्रों का कहना है कि कुछ दुकानें बिक भी गई है आरटीओ कार्यालय सामने होने के कारण दुकान बनते ही इनकी बिक्री प्रारंभ हो गई थी अब आवास विकास परिषद इन दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम देने जा रहा है सूत्रों का कहना है कि नूर सैफी सभी दुकानों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा है जब उसका पैसा पूरा हो जाएगा और सभी दुकानें बिक जाएंगी उसके पश्चात आवास विकास परिषद इन दुकानों को तोड़ने की तैयारी करेगा जिसका दुष्परिणाम जिन लोगों ने इन दुकानों को खरीदा उन्हें भुगतना पड़ेगा अभी तक आवास विकास परिषद ने इस कॉम्प्लेक्स को अवैध भी करार नहीं किया, अगर परिषद इस पर अपना नोटिस चस्पा कर दे तो हो सकता है की जो व्यक्ति इन दुकानो को खरीदने की चेष्टा करें वह सावधान हो जाए।