October 3, 2023

आरटीओ ऑफिस के सामने हो रहा है अवैध कांपलेक्स तैयार नोटिस के बात भी नहीं रुका कार्य

आवास विकास परिषद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई करने जा रहा है उधर अवैध निर्माण करता दुकानों को बेचकर अपनी जेब भर रहा है मामला आवास विकास परिषद की शास्त्री नगर सेक्टर 12 का है आरटीओ कार्यालय के ठीक सामने नूर सैफी द्वारा एक विशाल कंपलेक्स बनाया जा रहा है वैसे तो ऊपर का इस निर्माण का नक्शा पास है किंतु नक्शे के विपरीत उक्त दुकानदार ने अपना निर्माण पूरा कर लिया है परिषद के नियम अनुसार जो भी भूमि परिषदीय क्षेत्र में व्यवसायिक रूप से बनाई जाएगी तो उसमें से कुछ क्षेत्रफल पार्किंग अन्य कार्यों के लिए छोड़ा जाना होता है किंतु नूर ने इस मामले में परिषद के नियमों की धज्जियां उड़ा दी,


कई बार शिकायत की गई किंतु परिषद के अधिकारियों ने लीपापोती करते हुए नूर सैफी को केवल नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा लीया है अब व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्व होने के पश्चात, नूर ने इन दुकानों को बेचना भी प्रारंभ कर दिया सूत्रों का कहना है कि कुछ दुकानें बिक भी गई है आरटीओ कार्यालय सामने होने के कारण दुकान बनते ही इनकी बिक्री प्रारंभ हो गई थी अब आवास विकास परिषद इन दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम देने जा रहा है सूत्रों का कहना है कि नूर सैफी सभी दुकानों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा है जब उसका पैसा पूरा हो जाएगा और सभी दुकानें बिक जाएंगी उसके पश्चात आवास विकास परिषद इन दुकानों को तोड़ने की तैयारी करेगा जिसका दुष्परिणाम जिन लोगों ने इन दुकानों को खरीदा उन्हें भुगतना पड़ेगा अभी तक आवास विकास परिषद ने इस कॉम्प्लेक्स को अवैध भी करार नहीं किया, अगर परिषद इस पर अपना नोटिस चस्पा कर दे तो हो सकता है की जो व्यक्ति इन दुकानो को खरीदने की चेष्टा करें वह सावधान हो जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *