यहां शव की राख का सूप पीते हैं लोग

यहां शव की राख का सूप पीते हैं लोग
तिब्बत में मौत के बाद शव के टुकड़े कर परिंदों को
खिलाया जाता है
तिब्बत में ही जब शव का मांस गल जाता है, तो लोग जश्न मनाते हैं और दोबारा विधि-विधान के साथ दफना देते हैं
दक्षिण कोरिया में शव की राख को मोतियों में भरकर कांच के बर्तन में सजाया जाता है
अमेजन के जंगलों में यानोमानी जनजाति के लोग परिजनों का शव जलाने के बाद राख का सूप पीते हैं
इंडोनेशिया में किसी के मरने पर आंसू नहीं बहाए जाते
Here people drink dead body ash soup
After death in Tibet, the dead body is cut into pieces and given to the birds. is fed In Tibet itself, when the flesh of the dead body melts, people celebrate and bury it again with rituals. In South Korea, the ashes of a dead body are filled with pearls and decorated in a glass vessel. People of the Yanomani tribe in the Amazon jungle drink a soup of ashes after burning the bodies of relatives No tears are shed when someone dies in Indonesia