September 30, 2023

एमएसबी स्कूल के वार्षिकोत्सव समापन में पहुंचे डीएम दीपक मीणा।

एमएसबी स्कूल के वार्षिकोत्सव समापन में पहुंचे डीएम दीपक मीणा।

डीएम ने छात्र छात्राओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

मेरठ/दौराला(नया सवेरा न्यूज़)मंगलवार को रुड़की रोड भराला गांव स्थित एम एस बी इंटरनेशनल स्कूल व कॉलेज में 8 वा वार्षिकोत्सव समापन व लोकतंत्र सेनानी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज की जयंती के अवसर पर 8 मार्च से 14 मार्च तक साप्ताहिक कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में आयोजित किए गए थे जिसका समापन मंलवार को किया गया समापन में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए उन्होंने छात्र छात्राओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया व प्रशस्ति पत्र वितरण किए।प्रोग्राम में विधायक अमित अग्रवाल,संजीव गोयल सिक्का,मनोज शास्त्री आदि गणमान्य लोग भी शामिल हुए।कार्यक्रम का सुभारंभ डीएम दीपक मीणा ने मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कॉलेज के चेयरमैन अजय भारद्वाज भराला,प्राचार्य दीपाली गुप्ता,प्रधानाचार्य दुर्गेश पालीवाल,नमन भारद्वाज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को सम्मान प्रतीक व शोल ओढ़ाकर सभी का सम्मान व्यक्त किया।संचालन कर रहे उप प्रधानाचार्य मो रईस ने सभी लोगो को कॉलेज की उपलब्धियों व विशेषताओं को विस्तार से बताया।उन्होंने कहा की हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी राष्टीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है,कार्यक्रम में डीएम दीपक मीणा ने कहा की जिनकी आज हम सब जयंती मना रहे हैं ऐसा मैने सुना है की लोकतंत्र सेनानी मलखान सिंह भारद्वाज जी भारतीय जनसंघ व समाज के लिए संघर्ष कर इमरजेंसी में जेल गए और वह भी समाज को जागरूक किया,मलखान जी भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक ऐसे सदस्य थे जिन्होंने समाज के लिए इस समय भी बहुत करते किए।कार्यक्रम के बाद कॉलेज के चेयरमैन अजय भारद्वाज भराला ने समस्त अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा की एम एस बी ग्रुप इंस्टीट्यूट के समस्त छात्र छात्राओं ने खेल व शिक्षा में अच्छा मुकाम हासिल किया है,एवम देश प्रदेश में हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया है,

इस दौरान डा दीपाली गुप्ता,जनेश्वर शर्मा,अमित गुप्ता, डी डी शर्मा, डा राजीव भारद्वाज,नीरज चौधरी,अरुण शर्मा,कारण प्रजापति,शिवकुमार शर्मा,हरिओम जाटव,प्रतीक चौधरी,उपेंद्र चौधरी,आदि मौजूद रहे,कार्यक्रम में अंशिका,खुशी,आस्था,चंद्रिका,आकांचा,शगुन, प्रशंसा आदि छात्र छात्राओं ने अपनी कला प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *