3D प्रिटिंग से बना दुनिया का पहला रॉकेट नहीं हो पाया लॉन्च

3D प्रिटिंग से बना दुनिया का पहला रॉकेट नहीं हो पाया लॉन्च
अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में इन दिनों 3D प्रिंटेड तकनीक से बने रॉकेट की चर्चा खूब हो रही है। अमेरिका की रिलेटिविटी स्पेस कंपनी ने 3D तकनीक से टेरान नामक रॉकेट बनाया था। जिसकी पहली उड़ान शनिवार को तय थी। लेकिन लॉन्चिंग के वक्त उसका इंजन अचानक से बंद हो गया। बताया गया कि ईंधन के कम दबाव, ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण टेरान का लॉन्च फेल हो गया। कंपनी ने कहा कि वह इस पर फिर से काम करेगी।