September 28, 2023

कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

मेरठ के लावण में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में मवाना एवं हस्तिनापुर में भारतीय स्टेट बैंक के बाहर कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया । धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हमारे देश के गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढी कमाई से बने हैं ।

 

 

       मोदी सरकार द्वारा अदानी समूह में एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश ने भारतीय निवेशकों को प्रतिकूल प्रभाव डाला है कांग्रेस पार्टी एलआईसी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए संसद में लड़ रही है और आज उसी क्रम में जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों की लड़ाई के लिए धरना प्रदर्शन किया है धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, सैय्यद रिहानुद्दीन, सत्यप्रकाश शर्मा पीसीसी सदस्य बबीता गुर्जर,पीसीसी सदस्य राजेंद्र जाटव,जिला सचिव आतिफ मंसूरी, योगराज नंबरदार, दीन मोहम्मद सभासद, इरशाद पहलवान,नगर अध्यक्ष जुबेर खान, शाहनवाज कुरेशी डॉक्टर नसीम रजा, पूनम शर्मा, सुमित विकल, डॉक्टर जुनेद, राज चौहान, गजे जाटव, दीपांशु गुर्जर, सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *