सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत! रद्द होगा दवा कंपनी का लाइसेंस

सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत! रद्द होगा दवा कंपनी का लाइसेंस
उज्बेकिस्तान सरकार ने दिसंबर 2022 में नोएडा की मैरियन बायोटेक कंपनी में बनी कफ सिरप ‘डॉक-1 मैक्स’ पीने से 18 बच्चों की मौत का आरोप लगाया था। उज्बेकिस्तान सरकार की सूचना पर WHO ने भारत सरकार को सतर्क किया था। इस मामले में केंद्र सरकार ने आरोपी दवा कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। केंद्र सरकार ने राज्य ड्रग कंट्रोलर अथॉरिटी को कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है।