सावधान! भारत में H3N2 का ‘आतंक’

सावधान! भारत में H3N2 का ‘आतंक’
अगर आप लंबे वक्त से खांसी और बुखार से परेशान हैं तो इसे हल्के में न लें और जल्द ही डॉक्टर से मिलें। 86% लोग ऐसे हैं जिन्हें ऐसी खांसी आ रही है। बता दें कि इसके लक्षण कोरोना जैसे हैं। आप इसे मिनी कोविड भी कह सकते हैं लेकिन इसका नाम इंफ्लूएंजा A-H3N2 है, जो इस वक्त देश के कई शहरों में तेजी से फैल चुका है। ICMR ने इस वायरस को लेकर देश में खतरे का अलार्म बजा दिया है। सावधानी बरतने की सलाह दी है।