दहेज में नहीं मिली कार, चौथे फेरे के बाद बारात लेकर लौटा दूल्हा

दहेज में नहीं मिली कार, चौथे फेरे के बाद बारात लेकर लौटा दूल्हा
कानपुर के बिधनू इलाके में दहेज में कार नहीं मिलने पर दूल्हा चौथे फेरे के बाद बारात लेकर लौट गया। इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर ने लड़के पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बीते महीने गोविंद नगर के एक गेस्ट हाउस में शादी थी। जहां दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे। तभी दूल्हे की बहन और जीजा दहेज में कार नहीं मिलने को लेकर चिल्लाने लगे। यह सुनते ही दूल्हा चौथे फेरे के दौरान ही रुक गया।