मेरठ में दवा खाने से 12 मरीजों की तबीयत बिगड़ी

दवा खाने से 12 मरीजों की तबीयत बिगड़ी
मेरठ जिला अस्पताल में टीबी की दवाई खाने से 12 मरीजों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। घटना की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि एहतियात के तौर पर टीबी की उस दवा के वितरण पर रोक लगा दी गई है। साथ ही CMO को टीम बनाकर मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। मरीजों की स्थित ठीक है।
Health of 12 patients deteriorated after consuming medicine
The health of 12 patients deteriorated after taking TB medicines in Meerut District Hospital. After this, the patients were hurriedly shifted to the emergency ward. There was panic in the health department after getting information about the incident. DM Deepak Meena said that as a precaution, the distribution of that TB medicine has been banned. Also, the CMO has been asked to form a team and investigate the matter. The condition of the patients is fine.