22 जनवरी को हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज पूरे दिन बैठकों का दौर चला। अनुमान है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो सकती है। काशी के विद्वानों ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए जो तीन मुहूर्त निकाले हैं उनमें से 22 जनवरी सर्वोत्तम है। इसी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी दिन प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। हालांकि तारीख पर अंतिम मुहर प्रधानमंत्री कार्यालय से ही लगेगी।
Ramlala’s life may be consecrated on January 22.
A round of meetings went on throughout the day today regarding the consecration of Ramlala’s life in the grand Ram temple in Ayodhya. It is estimated that Ramlala’s life may be consecrated on January 22. Among the three auspicious times that the scholars of Kashi have determined for consecration of life, 22nd January is the best. On the basis of this, it is being estimated that Pran Pratistha will be performed on the same day. However, the final seal on the date will come from the Prime Minister’s Office only.