October 3, 2023

Bombay Dyeing कम्पनी की छापेमारी

कंपनी के मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट धारा में मुकदमा दर्ज कराया है

सरधना । नगर शनिवार देर शाम बम्बे डाइंग कम्पनी की छापेमारी कर नकली बैंड सीट बरामद की है। जिसके बाद कंपनी के मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।

अमित मल्हौत्रा पुत्र श्यामलाल जंगपुरा एक्सटेंशन ने तहरीर देते हुए बताया कि वह कंपनी में जरनल सेल्स मैनेंजर के पद तैनात है। कंपनी को सूचना मिली कि सरधना में बम्बे डाइंग कंपनी के नाम से बैड सीट बन रही है।

 

सरधना नगर में दर्जनों फैक्ट्री में बम्बे डाइंग के नाम फर्जी बैड सीट बनाई जा रही। जिसके बाद जब उन्होने कासिफ पुत्र निजामुददीन के यहां छापेमारी की तो 150 बम्बे डाइंग की नकली बैड़ सीट व टैग बरामद किए।

जिसके बाद नकली बैड सीट को जब्त कराई। नगर में जिन लोगों द्वारा बम्बे डाइंग के नाम से फर्जी बैड सीट बनाकर कंपनी को बदनाम किया जा रहा है। सभी आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *