वैश्य समाज द्वारा भयंकर सर्दी में गर्म कपड़े लेकर खुश हुए सड़क किनारे सो रहे लोग

वैश्य समाज सेवा समिति रजिo मेरठ उत्तर प्रदेश की ओर से पूर्व की भांति भयंकर सर्दी में काली पलटन मंदिर रोड सदर मेरठ पर सड़क किनारे सो रहे गरीब लोगों को रजाई कंबल और गर्म कपड़े दिए
महिला जिला प्रभारी रुचि सिंघल ने बताया प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में बताया कि कड़ाके की सर्दी के चलते प्रत्येक शनिवार रात्रि को सभी भाई बहनों से एकत्रित कर रजाई गद्दे कंबल एवं गर्म कपड़े जूते एवं मोजे सड़क किनारे निर्धन लोगों को दिए रहे इस अवसर पर इस अवसर पर संजीव गोयल विनीत गुप्ता नीरज अग्रवाल नितिन गुप्ता राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे