मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान पकड़ी गई लाखों रुपए की नशीली दवाइयां।

मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान पकड़ी गई लाखों रुपए की नशीली दवाइयां।
मेरठ अगस्त सहानुभूति समाचार। कहने को तो मेडिकल स्टोर पर जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण किया जाता है। लेकिन कुछ मेडिकल स्टोर संचालक मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में समाज में जहर बेचने का काम कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान लगभग 3,50000 रुपए मूल्य की प्रतिबंधित एलोपैथिक दवाइयां औषधि निरीक्षक द्वारा जप्त करते हुए कुछ दवाइयां सैंपल टैस्ट के लिए लखनऊ भेजा गया है। दरअसल संचालित मेडिकल स्टोर थाना किठौर अंतर्गत सीताराम भजनलाल शाहजहांपुर मेरठ के नाम से संचालित है । जिस पर पिछले काफी समय से नशीली दवाइयां बेके जाने की शिकायत औषधि विभाग को मिल रही थी। जिसके बाद अरविंद गुप्ता सहायक आयुक्त औषधि के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक पीयूष कुमार एवं श्रीमती प्रियंका चौधरी द्वारा पुलिस बल के साथ छापा मारते हुए 3: 50 लाख रुपए मूल्य की दवाइयां को सील किया गया। कुछ दवाइयां को जांच एवं विश्लेषण हेतु नमूना लेते हुए परीक्षण के लिए भेजा गया है स्टोर संचालक के विरुद्ध संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।