September 30, 2023

‌बैंड बाजों की मधुर धुन पर निकली साईं पालकी शोभा यात्रा  श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत  शिव बारात एवं साईं डोला रहा आकर्षण का केंद्र

‌बैंड बाजों की मधुर धुन पर निकली साईं पालकी शोभा यात्रा

 श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

शिव बारात एवं साईं डोला रहा आकर्षण का केंद्र

गंगानगर: गुरु पूर्णिमा स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को कसेरूखेड़ा में बड़े ही धूमधाम से साईं पालकी शोभा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रवासियों ने साईं बाबा की पालकी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

मंगलवार को सर्वप्रथम बाबा का तिलक श्री साईं मंदिर के संस्थापक राजू साईं व पालकी पूजन सभी साईं भक्तों ने संयुक्त रूप से किया तत्पश्चात गुरु स्थान साईं मंदिर से पालकी में सवार होकर जब श्री साईनाथ निकले तो श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा ओम साईं राम के जयघोष से शोभा यात्रा मार्ग गुंजता रहा और पूरा क्षेत्र साईं के रंग में रंग गया तो वही मास्टर रोहित का पूजा सरगम बैंड ने साईं के गीतों की ऐसी धुन बजाई कि सारे रास्ते श्रद्धालु जन नाचते व झूमते रहे।

साईं पालकी शोभायात्रा में फूलों एवं लाइटों से सजा साईं बाबा के डोले से किसी की नजर नहीं हट रही थी सभी श्रद्धालु एवं राहगीर टकटकी लगाए फूलों से सजे डोले पर बैठे साईं की एक झलक पाने को आतुर दिखाई दिये। शोभायात्रा में कलाकार सागर जब नंदी पर सवार भगवान शिव का रूप धरे अपने गणों के साथ निकले तो पूरा वातावरण महादेव के जयकारों से गूंज उठा पार्वती को बिहाने चले गीत पर नंदी पर बैठे कलाकार ने ऐसा नृत्य किया कि लगा मानो साक्षात भगवान शिव जमीन पर उतर आए हैं । माॅं काली वह राधा कृष्ण का रूप धरे कलाकारों ने भी धार्मिक गीतों पर नृत्य कर शोभा यात्रा को और भक्तिमय में बना दिया पूरे मार्ग पर क्षेत्रवासियों के द्वारा साईं पालकी शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और प्रसाद भी वितरण किया गया ।

इससे पूर्व कसेरूखेड़ा के नई मंडी स्थित साईं बाबा मंदिर पर सुबह दूध व जल से बाबा को मंगल स्नान करा कर हवन किया गया दोपहर को साईं भजन कार्यक्रम भी हुआ इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।

    इस अवसर पर साईं भक्त राजू ,वरुण ,मोनू, दिलीप कन्नौजिया, किरण कन्नौजिया, अनीता, कंचन, गंगन, अमन, रेनू ,कृणव ,काकी, कशिश, हर्षिता ,छाया, शकुंतला ,मीनू , सहित सभी साईं भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *