October 4, 2023

कृष्णा मंदिर में एकल अभियान के अंतर्गत संच हस्तिनापुर एवं परीक्षितगढ़ का आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग लगाया

हस्तिनापुर के कृष्णा मंदिर में एकल अभियान के अंतर्गत संच हस्तिनापुर एवं परीक्षितगढ़ का आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग लगाया गया जिसका उद्घाटन संच समिति के अध्यक्ष मोहित रस्तोगी गोविंदपुरी एवं हरविंदर छाबड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I अभ्यास वर्ग में आचार्य को शिक्षण संबंधी एवं आचार्य की समस्त सामग्री का वितरण किया गया और आचार्य को रोजाना स्कूल चलाने के लिए रोजाना गूगल फार्म भरने के लिए कहां गया I मोहित रस्तोगी गोविंदपुरी ने एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा पर कार्य करता है उसके बारे में बताया. प्राथमिक के अंतर्गत पढ़ना, लेखन, अनगणित, स्वास्थ, संस्कार शिक्षा आता है, आरोग्य योजना के अंतर्गत व्यक्ति स्वच्छता, स्थानीय स्वच्छता, पोषक रोग पहचान, और बाल व्यवस्था संरक्षण. ग्रामोत्थान योजना के अंतर्गत वर्मैिकंपोस्ट, जल प्रबंधन, सब्जी खेती, मवैसी देखभाल स्वयं सहायता समूह, कंप्यूटर शिक्षा सिलाई शिक्षा, ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत सरकारी कार्यप्रणाली, संवैधानिक अधिकार, मतदान का , पंचायती राज, योजना के अंतर्गत सामाजिक व्यवहार, समाज के लिए समर्पण, राष्ट्रीय एकीकरण, देश के लिए प्यार, पारंपारिक चेतना आदि सभी पर एकल कार्य करता है और श्रीमान हरविंदर जी ने हिंदू धर्म के बारे में और उसको मजबूत करने के लिए बच्चों को शिक्षित करने के लिए कहा I अभ्यास वर्ग में संच प्रमुख उमेश कुमार जी ग्राम समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र जी एवं समस्त आचार्य उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *