जूनियर सनी देओल ने अपने गुरु सनी देओल के सामने कपिल शर्मा शो में मचाया धमाल

15 जुलाई व 16 जुलाई रात्रि 9:30 बजे सोनी चैनल पर मचेगा गदर जहां जूनियर सनी देओल
अपने गुरु बॉलीवुड के महान सुपरस्टार सनी देओल के सामने धमाल मचाते हुए नजर आएंगे और वही सनी देओल ने राजीव को बहुत प्यार दिया सम्मान दिया राजीव को अपने गले लगाया और राजीव को आशीर्वाद दिया और कहा तुम हमेशा खुश रहो मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा कपिल शर्मा शर्मा ने भी राजीव की बहुत तारीफ की और वही अमीषा पटेल के लिए कपिल शर्मा के लिए जूनियर सनी देओल ने बढ़ चढ़कर डायलॉग सुनाएं अर्चना पूरन सिंह ने भी राजीव की बहुत तारीफ की अभी भी जनता ने जोरदार तालियों के साथ राजीव का स्वागत किया राजीव ने बताया मेरे जीवन का यह बहुत बड़ा सपना है जो मैं चाहता था कि मैं बॉलीवुड स्टार अपने गुरु सनी देओल साहब जी के सामने कभी डायलॉग सुनाने वाला पशु को और आज भगवान ने मेरा सपना पूरा किया जहां कपिल शर्मा शो में मुझे मौका मिला बहुत-बहुत धन्यवाद जयंत भैया जिन्होंने मुझे मौका दिया