केदारनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगेगा बैन

केदारनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगेगा बैन
केदारनाथ धाम में यूट्यूबर विशाखा के ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोजर करते हुए रील बनाने का मामला तूल पकड़ लिया है। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बद्री-केदार मंदिर समिति ने मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक लगाने की तैयारी कर ली है। बीकेटीसी के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने पुलिस चौकी केदारनाथ को पत्र लिखकर यहां आने वाले यूट्यूबर्स, रील्स और वीडियो बनाने वालों की कड़ी निगरानी रखने की अपील की है।
Mobile will be banned in Kedarnath temple
In Kedarnath Dham, the matter of making a reel while proposing to the boyfriend of YouTuber Visakha has caught fire. To prevent such incidents, the Badri-Kedar Temple Committee has made preparations to ban the carrying of mobiles inside the temple. BKTC Executive Officer RC Tiwari has written a letter to the Kedarnath police post, urging them to keep a strict vigil on YouTubers, reels and video makers coming here.