October 4, 2023

श्री विष्णु के प्रिय पुरषोत्तम मास सावन में बरसेगी भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा हरि हर का मिलन।।

श्री विष्णु के प्रिय पुरषोत्तम मास सावन में बरसेगी भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा हरि हर का मिलन।।

 

इस साल हिंदू कैलेंडर में 13 महीने होंगे।विक्रम संवत 2080 में सावन के दो महीने पड़ेंगे यानी श्रावण मास 59 दिनों तक चलेगा। खास बात यह है कि यह संयोग 19 साल बाद बन रहा है। गौरतलब है कि विक्रम संवत में हर तीन साल बाद एक अतिरिक्त मास आता है, जिसे अधिकमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है। मेरठ से मां बगलामुखी धाम ,साकेत के आचार्य श्री प्रदीप गोस्वामी जी ने बताया कि इस साल सावन 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा. 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहेगा। श्रावण है इसलिए इस मास में बरसेंगे भगवान हरि। अनी सावन इसी में नहीं है कि मास में अधिक मास है, मास में भोलेनाथ की कृपा सब पर होगी।

आचार्य प्रदीप गोस्वामी राज पुरोहित जी ने बताया कि सावन के पहले महीने जो मलमास रहेगा उसमें सावन से जुड़े शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे. सावन के दूसरे महीने यानी शुद्ध सावन माह में सभी धार्मिक और मांगलिक कार्य किए जाएंगे। 33 दिन पुराना समायोजन भत्ता दरअसल वैदिक कैलेंडर की गणना सौर मास और चंद्र मास के आधार पर की जाती है। एक चंद्र मास 354 दिनों का होता है, जबकि एक सौर मास 365 दिनों का होता है। इस तरह इन दोनों के बीच 11 दिनों का अंतर होता है। तो 3 साल में अंतर 33 दिनों का हो जाता है। इस तरह हर तीसरे साल 33 दिनों का एक बार एक अतिरिक्त महीना बन जाता है। इन 33 दिनों के समायोजन को रामस अधिकमास कहा जाता है।

मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव शिव मंदिर कैलाश प्रकाश स्टेडियम चौराहा साकेत मेरठ

 

पहला सोमवार 10 जुलाई

दूसरा सोमवार- 17 जुलाई तीसरा सोमवार- 24 जुलाई

चौथा सोमवार- 31 जुलाई पांचवां सोमवार- 07 अगस्त

छठा सोमवार – 14 अगस्त

सातवां सोमवार 21 अगस्त आठवां सोमवार 28 अगस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *