मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के में वांछित व 10 हजार रुपये के ईनामी को किया ढेर
मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के में वांछित व 10 हजार रुपये के ईनामी को किया ढे
मुजफ्फरनगर/ (नया सवेरा न्यूज़)जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित चोर व लुटेरे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिह चौहान थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में रविवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस की बुढाना- शाहपुर रोड रजवाहे के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश गोली लगने से घायल कर/गिरफ्तार किया गया। घायल/अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमे में गैंगस्टर में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। । अभियुक्त के कब्जे से 1 सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल रजि0न0 यूपी 12 एयू 6888, 1 तमंचा मय 3 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।अनीस पुत्र यासीन निवासी मौ0 जैननगर कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर हाल पता समर गार्डन थाना लिसाडी गेट, मेरठ घायल/गिरफ्तार अभियुक्त अनीस उपरोक्त पर जनपद में विधुत तार चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र, गैगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 3 दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। जिनमें गैंगस्टर में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*उ0नि0श्री रविन्द्र सिंह, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
उ0नि0श्री जितेन्द्र सिंह, है0का0 रोहताश, है0का0 अनिल, है0का0 रविन्द्र, का0 असफाक,का0 सचिन, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।