जेईई एडवांस्ड में चमके फिट्जी मेरठ के छात्र

जेईई एडवांस्ड में चमके फिट्जी मेरठ के छात्र
इस वर्ष एक बार फिर फिट्ज़ी मेरठ के छात्रों ने जे.ई.ई. एडवान्स की परीक्षा में धूम मचा दी है और निरन्तर प्रयास कर शानदार सफलता हासिल की है। फिट्ज़ी मेरठ के छात्र निपुण गोयल ने ऑल इंडिया रैंक-40, भव्य बंसल (54) एवं निकुज गोयल ने (120) बैंक हासिल की और इसी के साथ कुल 45 से अधिक छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक हासिल कर देश के IITs में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
यदि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है तो किसी भी परिस्थिति में हम यह कर सकते हैं फिट्जी मेरठ के सेन्टर हेड और सहायक अध्यापकों ने अपने मार्गदर्शन से और छात्रो ने अपने प्रयास से यह बता दिया है कि यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है तो कुछ भी असंभव नही होता है।
फिट्जी मेरठ के अन्य सफल छात्रों में यश जैन (705), दक्ष गोयल (1556) अग्रिम जैन (2539), अनम सिद्दीकी (2800), सत्यम शर्मा (3519), लक्ष्य कटारिया (4471), अपूर्व भारद्वाज (4829), आर्यन पुनिया (4934), आदित्य राठी (5848), वत्सल त्यागी (5889), शाश्वत चौधरी (6753), क्षितिज गुप्ता (7422), हिमांशु कुमार (8085), वंश रस्तौगी (8732), राघव कुमार ने (9078) एवं आदित्य चौहान (9587) ने 10000 के अन्दर रैंक प्राप्त की। ये सभी छात्र देश के IITS में प्रवेश कर सकेंगे।
शाखा प्रमुख कुमार गौरव ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी। इसी के साथ श्री कुमार गौरव ने दावा किया की सामान्य वर्ग से जिले से सर्वाधिक चयन फिट्जी संस्थान से हुये हैं।