शराब घोटाला: अन्ना हजारे बोले, अगर गलती की है तो ….

शराब घोटाला: अन्ना हजारे बोले, अगर गलती की है तो ….
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में CBI की टीम CM केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। इस मामले पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा, मैंने पत्र लिखकर आगाह किया था कि नई शराब नीति के बारे में क्यों सोचते हो ? पैसे के लिए कुछ भी करना ठीक नहीं है । हजारे ने कहा, इस मामले में कुछ तो बात जरूर है । कमी तो दिखाई दे रही है, इसलिए पूछताछ होगी। अगर गलती की है और कोई दोष निकलता है तो सजा होनी चाहिए।
Liquor scam: Anna Hazare said, if he has made a mistake then ….
The CBI team is questioning CM Kejriwal in the Delhi liquor policy scam case. Social worker Anna Hazare said on this matter, I had written a letter warning that why do you think about the new liquor policy? It is not right to do anything for money. Hazare said, there is definitely something in this matter. The deficiency is visible, so there will be enquiry. If a mistake is made and any fault emerges, then there should be punishment.