पीएम नरेंद्र मोदी के कायल हुए जयंत चौधरी

पीएम नरेंद्र मोदी के कायल हुए जयंत चौधरी
यूपी में शुरू हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पीएम मोदी ने शुभारंभ किया। इस पर आरएलडी नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। जयंत ने ट्वीट करते हुए कहा कि अच्छा लगा की प्रधानमंत्री जी यूपी खेलो इंडिया कार्यक्रम में खेल पर विस्तार से बोले । भारत में खेल प्रतिभा के विकास की अनंत संभावनाओं को तब्दील करना है तो खिलाड़यों का सम्मान रखें।
Jayant Chaudhary convinced of PM Narendra Modi
The Khelo India University Games started in UP was inaugurated by PM Modi. RLD leader and Rajya Sabha MP Jayant Chaudhary has reacted to this. Jayant tweeted that it was good that the Prime Minister spoke in detail on sports in the UP Khelo India program. If you want to convert the infinite possibilities of development of sports talent in India, then respect the players.