याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों समेत सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की फाइल तैयार..

मेरठ में मीट फैक्टरी मामले में चार्जशीट के बाद अब पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों समेत सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की फाइल तैयार हो गई है। विवेचक ने फाइल को एसएसपी के पास भेज दिया है। इसके अलावा याकूब और उसके बेटों को भगोड़ा घोषित करते हुए इनके पोस्टर भी शहर के चौराहों पर चस्पा करने की तैयारी पुलिस टीम कर रही है। 31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड स्थित याकूब कुरैशी की फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा था। फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट पैकिंग की जा रही थी। पुलिस ने दस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था, जबकि याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम और दो बेटे इमरान, फिरोज समेत सहित सात लोग फरार हो गए थे।इस मामले में याकूब और उनके दोनों बेटों, पत्नी समेत 17 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। याकूब व उसके दोनों बेटे फिरोज और इमरान अभी तक फरार हैं। केस में पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट दाखिल कर चुकी है।