सेवानिवृत्ति के अवसर पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लावड़ में विदाई समारोह का आयोजन

सेवानिवृत्ति के अवसर पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लावड़ में विदाई समारोह का आयोजन
मेरठ/लावड़ (नया सवेरा न्यूज़)कस्बा लावड़ दौराला रोड स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विद्यालय से महेंद्र सिंह प्रवक्ता हिंदी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर यज्ञ विदाई समाहरों का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने महेंद्र सिंह को बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनके सेवा कार्य की सराहना की इस अवसर पर सुल्तान सिंह गंगाराम यादव पवन कुमार सैनी मनोज कुमार शर्मा संगीता यादव रजनी सिंह खुर्जा खुर्जा कविता प्रतिमा सिंह उमा सागर राम दिनेश कुमार रतन सुनील कुमार संजीव कुमार कमलनयन शर्मा सोनपाल सैनी एव समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।