यूपी के नोएडा में खुला डॉग पार्क, पालतू जानवरों को मिलेगी ट्रेनर व वैक्सीनेशन की सुविधा

यूपी के नोएडा में खुला डॉग पार्क, पालतू जानवरों को मिलेगी ट्रेनर व वैक्सीनेशन की सुविधा
नोएडा (उत्तर प्रदेश) के सेक्टर 137 में पालतू जानवरों को समर्पित एक डॉग पार्क बनाया गया है जिसे गुरुवार से ही पशु मालिकों और उनके पालतू जानवरों के लिए खोल दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 एकड़ में फैले इस पार्क में झूले, कैफे, कैंटीन के अलावा पशुओं के लिए ट्रेनर, वैक्सीनेशन और मेडिकल असिस्टेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Dog park opened in Noida, UP, pets will get trainer and vaccination facility
A dog park dedicated to pets has been made in Sector 137 of Noida (Uttar Pradesh) which has been opened for animal owners and their pets since Thursday. According to reports, apart from swings, cafes, canteens, facilities like trainers, vaccination and medical assistance are available in this park spread over 2 acres.