‘मंदिर में मर्यादित वस्त्र ही पहनकर आएं, पोस्टर हुआ वायरल

‘मंदिर में मर्यादित वस्त्र ही पहनकर आएं, पोस्टर हुआ वायरल
वृंदावन में सुप्रसिद्ध सप्त देवालय में से एक श्रीराधा दामोदर मंदिर में प्रबंधक द्वारा एक पोस्टर चिपकाया गया है। इस पोस्टर में श्रद्धालुओं से अपील की गई है। वह मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर आए। मंदिर के सेवायत ने बताया कि आजकल कि जो युवक-युवती हैं। वह बहुत ही छोटे-छोटे वस्त्र पहन कर बाजारों में जाते हैं। यहां तक कि मंदिरों में भी आने लगे हैं। जो कि एक अच्छा संदेश नहीं है। ठाकुर हमारे आराध्य हैं।
‘Come to the temple wearing only modest clothes,’ the poster went viral
A poster has been pasted by the manager at Shriradha Damodar Temple, one of the famous Sapta Devalayas in Vrindavan. In this poster an appeal has been made to the devotees. He came to the temple only wearing modest clothes. The servants of the temple told that nowadays the young men and women. He goes to the markets wearing very small clothes. They have even started coming to the temples. Which is not a good message. Thakur is our adorable.