CM योगी की चेतावनी, 7 पीढ़ियां भुगतेंगी अंजाम

CM योगी की चेतावनी, 7 पीढ़ियां भुगतेंगी
CM योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में दो परियोजनाओं कानिरीक्षण किया। उन्होंने जौनपुर को 258 करोड़ रुपए के कार्यों सौगात भी दी है। इस दौरान उन्होंने दंगाइयों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि UP में अपराधियों के लिए कोई नहीं है। यूपी दंगा मुक्त प्रदेश है। यहां दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है। हमारी सरकार ने दंगा कराने वालों को सबक सिखाया है। यहां दंगा करोगे तो सात पीढ़ियां भुगतेंगी।