November 29, 2023

‘CM नीतीश नहीं चाहते थे कि बाबा बागेश्वर धाम का कार्यक्रम हो’

‘CM नीतीश नहीं चाहते थे कि बाबा बागेश्वर धाम का कार्यक्रम हो’

बिहार में बाबा बागेश्वर धाम का कार्यक्रम रद्द होने के बाद सियासत शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था नहीं की थी। सीएम नीतीश नहीं चाहते थे कि बाबा का कार्यक्रम हो । दरअसल, रविवार की शाम अनहोनी की आशंका के चलते धीरेंद्र शास्त्री से सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

 

‘CM Nitish did not want the program of Baba Bageshwar Dham to happen’

 

Politics has started after the cancellation of the program of Baba Bageshwar Dham in Bihar. Union Minister Ashwani Choubey has targeted Bihar CM Nitish Kumar. He said that the government had not made complete arrangements for the programme. CM Nitish did not want Baba’s program to happen. In fact, due to apprehension of untoward incident on Sunday evening, all the programs of Dhirendra Shastri were cancelled.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *