पीएनजी की अनिवार्यता पर कारोबारी खफा, निकाली कार रैली। अक्टूबर से घरों से लेकर बाजारों तक डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल बंद हो जाएगा

पीएनजी की अनिवार्यता पर कारोबारी खफा, निकाली कार रैली। अक्टूबर से घरों से लेकर बाजारों तक डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल बंद हो जाएगा
मेरठ में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के नए प्रावधानों के विरोध में उद्यमियों ने मंगलवार को कार रैली निकाली। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कमिश्नरी पहुंचेगी। एक अक्टूबर से उद्योगों को पीएनजी से चलाने की अनिवार्यता हो जाएगी। इतना ही नहीं घरों से लेकर बाजारों तक डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल बंद हो जाएगा। उद्यमी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।
कारोबार पर पड़ेगा असर
एक अक्टूबर से नए प्रावधानों के लागू होने के बाद केवल पीएनजी आधारित ईंधन का प्रयोग ही उद्योगों में किया जा सकेगा। नई व्यवस्था का असर उद्योग, घर, बाजार से लेकर कारोबार तक पड़ना तय है। इसके विरोध में उद्यमी आंदोलन कर रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं। मंगलवार को आसपास के जनपदों के उद्यमी मेरठ पहुंचे और पीवीएस से कार रैली शुरू की। रैली शहर से होते हुए कमिश्नरी पहुंचेगी और वहां कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।