गूगल पे और फोन पे यूज करने वालों को बड़ा झटका

गूगल पे और फोन पे यूज करने वालों को बड़ा झटका
अगर आप भी गूगल पे और फोन पे के जरिए ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको अब चार्ज देना पड़ेगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि 2000 रुपए से ज्यादा UPI ट्रांजेक्शन करने पर 1.1% चार्ज देना होगा। यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजेक्शन यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को देना होगा। प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के UPI पेमेंट पर 1.1% की इंटरचेंज फीस लगेगी।
Big shock to those using Google Pay and Phone Pay
If you also do transactions through Google Pay and Phone Pay, then you will have to pay the charge now. National Payments Corporation of India (NPCI) has issued a circular saying that 1.1% charge will have to be paid for UPI transactions above Rs 2000. This charge will have to be given to the merchant transaction i.e. the user paying the merchant. UPI payments for Prepaid Payment Instruments (PPIs) will attract an interchange fee of 1.1%.