मुलायम सिंह के गढ़ में सपा पर बड़ा एक्शन, खाली कराया कार्यालय

मुलायम सिंह के गढ़ में सपा पर बड़ा एक्शन, खाली कराया कार्यालय
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में सपा कार्यालय पर कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने बरसों पुराने इस कार्यालय को खाली करा लिया है। ये कार्यालय जिला पंचायत की ओर से आवंटित जमीन पर बना था। प्रशासन ने कहा कि सपा नगर कार्यालय के लिए 2 कक्ष का आवंटन था, लेकिन दूसरी जगह कार्यालय बनने के बाद इसका पट्टा खारिज कर दिया गया। सपा ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है।
Action has been taken at the SP office in Mainpuri, the stronghold of SP Patron Mulayam Singh Yadav. The administration has vacated this old office for years. This office was built on the land allotted by the Zilla Panchayat. The administration said that there was an allotment of 2 rooms for the SP Nagar office, but its lease was canceled after the office was built at another place. The SP has termed it as an act of retaliation.