सर्वे वाली टीम को चप्पलों से पीटो : मौलाना साजिद रशीदी

लखनऊ. योगी सरकार के आदेश के बाद इन दिनों यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के फैसले का विपक्षी दलों के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है. इसी क्रम में विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले मौलाना साजिद रशीदी ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सर्वे करने वाली टीम का स्वागत जूतों और चप्पलों से करो.
एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में मौलाना रशीदी ने कहा, ” आपके जो लीगल मदरसे हैं, जो आपसे ऐड लेते हैं, आप उनका करवाइए सर्वे. उनका आधुनिकीकरण भी करिए. उनमें जो चाहे आप करें, यह आपका अधिकार है. लेकिन आप प्राइवेट मदरसों का भी करेंगे? तो मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि अगर कोई नोटिस लेकर आए तो उसे 2009 का कानून दिखाते हुए टीम का स्वागत जूतों और चप्पलों से करो.