अदा ने शेयर कीं ‘द केरल स्टोरी’ के शूट के समय की तस्वीरें, लिखा ‘-16°C में डिहाइड्रेट रही’

अदा ने शेयर कीं ‘द केरल स्टोरी’ के शूट के समय की तस्वीरें, लिखा ‘-16°C में डिहाइड्रेट रही’
ऐक्ट्रेस अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ‘द केरल स्टोरी’ के शूट तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ” – 16 डिग्री सेल्सियस में 40 घंटे तक… डिहाइड्रेट रहना इन फटे हुए होठों का रहस्य है।” अदा ने बताया कि एक सीन के दौरान उन्हें ज़मीन पर गिरना था और इसके अभ्यास के लिए गद्दे का इस्तेमाल होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Adah shared pictures during the shoot of ‘The Kerala Story’, wrote ‘Dehydrated in -16°C’
Actress Adah Sharma shared the shoot pictures of ‘The Kerala Story’ on Instagram and wrote, “- 40 hours in 16 degree Celsius… being dehydrated is the secret to these chapped lips.” Adah told that during a scene she had to fall on the ground and a mattress was to be used for its practice but it did not happen.