यूपी में सेक्स रैकेट की सूचना पर 24 स्पा सेंटर पर मारी गई रेड, हिरासत में लिए गए 40 लोग

यूपी में सेक्स रैकेट की सूचना पर 24 स्पा सेंटर पर मारी गई रेड, हिरासत में लिए गए 40 लोग
सहारनपुर (यूपी) में पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना पर 24 स्पा सेंटर पर छापा मार कर 30 लड़कियों सहित 10 लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस को छापेमारी में स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। बकौल पुलिस, अगर जांच में सेक्स रैकेट चलाए जाने की पुष्टि होती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
24 spa centers raided on information about sex racket in UP, 40 people detained
Police raided 24 spa centers in Saharanpur (UP) on the information of sex racket and detained 10 boys including 30 girls. Police have recovered many objectionable items from the spa center in the raid. According to the police, further action will be taken if the sex racket is confirmed in the investigation.