किसानों ने जमीन हड़पने का लगाया आरोप
ट्यूबवेल में ताला लगने के कारण किसानों की सूखी फसलें
मेरठ/लावड़(दैनिक भास्कर) कस्बा लावड़ समसपुर रोड पर प्रदीप,अवधेश,महेश,दिनेश पुत्रगण विद्याभूषण की लगभग 32 बीघा जमीन है जिसमे भू माफियाओं द्वारा एक भाई से सेटिंग करके उसके हिस्से की जमीन खरीदी गई बताकर तीनो भाइयों के हिस्से की जमीन भी हड़पने की कोशिश की जा रही है। भू माफिया मनोज निवासी ग्राम चिंदोड़ी अपने साथियों के साथ मिलकर तीनो भाईयो पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा है।और प्रदीप को जमीन पर खेती ना करने देने की धमकी दे रहा है।जिस संबंध में प्रदीप ने थाना इंचौली पर 16 मई को दोनो भू माफियाओं के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था किसान प्रदीप ने बताया की उसकी जान को भू माफियाओं से खतरा है क्योंकि भू माफिया द्वारा खेत पर आकर उसे धमकी दी जा रही है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी संतोष जनक कार्यवाही नहीं की गई।उसने बताया की मनोज ने साठ गांठ करके हम तीनो भाईयो की जमीन भी कुर्क करा दी।जिसकी वजह से प्रदीप व उसका परिवार दहशत में है और आत्महत्या करने की बात कह रहा है।पानी न मिलने की वजह से सुखी आसपास की फसलें।
किसान हरेंद्र ने बताया की लगभग एक वर्ष पूर्व उसने कुर्क हुई भूमि को बटाई पर ले रखी थी जिसमे वो पिछले कई महीनों से खेती कर रहा है अब फसल काटने का टाईम आया तो इन चारों भाईयो में विवाद हो गया और खेत में लगी हुई ट्यूबवेल भी बंद हो गई ट्यूबवेल बंद होने की वजह से उसकी व आसपास की सभी खेतों की फसले सूख गई।खेती में भारी नुकसान होने के कारण हरेंद्र व उसकी पत्नी रीता दोनो मानसिक रूप से बीमार हो गए।आसपास खेतों में काम करने वाले किसानों ने बताया की इस ट्यूबवेल से 15 से 20 खेतों में पानी दिया जाता है लेकिन अब पानी न मिलने से सभी किसानों की खेती सूख रही है। प्रदीप ने आरोप लगाया की भू माफिया मनोज ने पुलिस से सांठ गांठ करके ट्यूबवेल में ताला लगवाकर चाबी अपने पास रख ली गई है।<